Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटी स्वच्छता किट एवं सोलर लैंप

जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटी स्वच्छता किट एवं सोलर लैंप

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से सोलर लैंप एवं स्वच्छता किट वितरण जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के बीच किया गया।
शिविर में करीब 75 महिला बंदियों को स्वच्छता किट (सेनेटरी पैड, साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, टूथब्रश) एवं सोलर लैंप का वितरण जिला कारागार के जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया तथा रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया। स्वच्छता किट एवं सोलर लैंप पाकर सभी महिला बंदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमें हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य होता है। रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर कोमल फाउंडेशन के माध्यम से जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराती रहेगी। शिविर में प्रभारी जेलर आलोक सिंह, ताज सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम धम्मू, रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन के सीएसआर हेड सौरभ कुमार, इवेंट कोऑर्डिनेटर राजकुमार, राजपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।