Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार अगस्त को होने वाले बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नहींः अम्बेश शर्मा

चार अगस्त को होने वाले बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नहींः अम्बेश शर्मा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक महानगर कार्यालय विनायक कंपलेक्स पुराना डाकखाना चौराहा कोटला रोड पर आयोजित की गई। जिसमें चार अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा बाजार बंद का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए व्यापार मंडल बाजार बंद का समर्थन नहीं करेंगा।
उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा बाजार बंदी का कोई आदेश न होने के कारण बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नही। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापारी भामाशाह श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किसी पार्क का नाम रखे जाने के साथ ही उनकी प्रतिमा नगर निगम द्वारा लगाए जाने की मांग की है। बैठक में 11 सूत्री मांग को लेकर 14 अगस्त दिन बुधवार को घंटाघर चौराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष, मदन लाल वर्मा प्रांतीय मंत्री, पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, आकृति सहयोगी महिला महानगर अध्यक्ष, अनिल गुप्ता अमीन युवा महानगर अध्यक्ष, रामाशंकर यादव दादा, चंचल गोयल, रामबाबू झा महानगर महामंत्री, अर्जेश उपाध्याय, सुभाष यादव, राकेश बाबू शर्मा, रवि यादव, गोपाल शर्मा, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।