Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में हेल्दी बेबी शो और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में हेल्दी बेबी शो और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

मथुरा। शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में हेल्दी बेबी शो और जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में 12 माह के सिद्धार्थ को प्रथम, 9 माह की गुंजन को द्वितीय और 8 माह की सेजल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया और सभी प्रतिभागी बच्चों को खिलौने और उपहार प्रदान किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान सहायता’ है, जिसका उद्देश्य स्तनपान को सुनिश्चित करने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त करना है।उन्होंने बताया कि जन्म के एक घंटे के भीतर गाढ़ा पीला दूध पिलाना आवश्यक है, जो नवजात और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। डॉ. वंदना अग्रवाल ने बताया कि जन्म के पहले दो घंटों के दौरान शिशु अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए शुरूआती एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करने की सलाह दी जाती है। छह माह तक केवल स्तनपान आवश्यक है और इस दौरान बाहरी भोजन, यहां तक कि पानी भी नहीं देना चाहिए। यदि छह माह तक केवल स्तनपान और इसके बाद दो साल तक स्तनपान के साथ पूरक पोषाहार दिया जाए तो बच्चा सुपोषित होगा। उन्होंने बताया कि हेल्दी बेबी शो के तहत पंजीकरण के बाद सभी माताओं ने अपने बच्चों का स्वास्थ्य प्रदर्शन और जांच कराई। प्रतियोगिता में 12 माह के सिद्धार्थ को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, जिसके लिए उसे प्रथम स्थान दिया गया।इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. शशि रंजन, डॉ. पीयूष सोनी, डॉ. नंदिता दास, डीएचईआईओ जितेंद्र सिंह, डीसीपीएम पारुल शर्मा, मुकेश कुमार, गायत्री ठाकरे आदि उपस्थित रहे।