Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरियादियों की शिकायतें पारदर्शिता से निपटाएं अधिकारी-डीएम

फरियादियों की शिकायतें पारदर्शिता से निपटाएं अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियोें को दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से निपटाएं, शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पडे। सभी शिकायतें पारदर्शिता पूर्ण होनी चाहिए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि समाधान दिवस में आई शिकायते जनता के साथ मिलकर आपसी सुलहनामें के साथ निपटाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डा. रामबदन राम, एसडीएम सदर कृति राज, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीडीओ प्रेमचन्द्र, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशू गौरव के अलावा शहर के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।