Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों ने प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की

कांग्रेसियों ने प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की

फिरोजाबाद। प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में काग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है। अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि सभी लोग बहुत परेशान हैं। इससे उद्योग धंधों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। जिससे महंगाई बढ़ रही है और वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नहरो में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं विद्युत कटौती के कारण किसान अपनी धन एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनकी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महामहिम राजपाल से मांग करते है कि विद्युत कटौती की समस्या के समाधान हेतु सरकार को उचित दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। इस दौरान शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, फिरोजाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष रामशंकर राजोरिया, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमीम कुरैशी, एससी व एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष यश दुबे, पीसीसी सदस्य चंद्रकांत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष टूंडला हेमंत निषाद, जिला सचिव प्रदीप निषाद, जुल्ककर अली शानू, राहुल कश्यप, ममता, गुलशन शर्मा, राजेश दिवाकर, जिला सचिव अनिल जाटव, जिला सचिव खजांची दिवाकर, शिकोहाबाद सेवादल के अध्यक्ष तेजपाल शंखवार, प्रमोद शंखवार, राजेश शंखवार आदि लोग मौजूद रहे।