सलोन, रायबरेली। जीवित रहने के लिए शुद्ध वायु का होना नितांत आवश्यक यह तभी संभव है जब पर्यावरण शुद्ध होगा। इसके लिए हमें बृहद रूप से वृक्षारोपण करना होगा। जनपद रायबरेली स्काउट गाइड संस्था से प्रभावित होकर समाजसेवी मोहम्मद शरीफ बेकरी ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा के अनुरोध पर स्काउट गाइड की सदस्यता ग्रहण की। और 200 पेड़ों का संस्था की ओर से वृक्षारोपण मानिकपुर रोड नहर के पास अपने खेतों पर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था के शिक्षकों और बच्चों से प्रभावित होकर इससे पहले 2000 पेड़ों का रोपण कर चुका हूं और आइंदा भी करता रहूंगा। मोहम्मद आसिफ खान ने मदरसा उदापुर के मौलाना मोहम्मद रमजान को अपनी माता की ओर से फलदार, छायादार, शोभादार वृक्ष भेंट कर हरित क्रांति लाने का संदेश दिया। मौलाना ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सब बृहद रूप से वृक्षारोपण बढ़ चढ कर करें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने मे सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर न्यूट्रिशन क्लब के कोच मोहम्मद आमिर, के साथ साथ नजीर अली, हसीब राजू ,चंद्रेश, शिबलू, प्रांशु, प्रियांशु मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद अरशद आदि ने संकल्प लिया कि वह अपने-अपने खाली पड़े स्थानो पर हर घर तिरंगा की भांति एक-एक पेड़ जरूर लगाएंगे।
सेवानिवृत शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि हरित क्रांति लाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है और यह तभी संभव है जब वृक्षारोपण के साथ-साथ हम पेड़ों का संरक्षण भी करें। डॉक्टर साधना शर्मा ने स्काउट स्कार्फ और चिन्ह देकर समाज सेवी मोहम्मद शरीफ को स्काउट गाइड संस्था की सदस्यता ग्रहण कराई। मोहम्मद शरीफ ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संस्था एवं समाज सेवा कार्य की जहां भी आवश्यकता होगी मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा।
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड संस्था की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर समाजसेवियों ने वृक्षारोपण किया