मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। तीर्थ नगरी मथुरा वृंदावन भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मै भगवान के प्राण प्रिय जिन्हें राष्ट्रीय पक्षी का भी दर्जा भारत सरकार से मिला हुआ है कि घटती संख्या के लिए मथुरा सांसद हेमा मालिनी द्वारा संसद के पटल पर प्रश्नकाल में मुद्दा उठाया, सांसद हेमा मालिनी ने कहा मथुरा वृंदावन क्षेत्र में लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या घटती जा रही है जो चिंता का विषय है। सरकार से सवाल पूछा गया कि इसके लिए सरकार द्वारा क्या सकारात्मक कदम उठाए और उनका क्या परिणाम रहा। साथ ही उन्होंने यह भी प्रश्न पूछा कि 4 जून से 25 जून के मध्य दिल्ली में 27 मोर की मृत्यु हुई। इसका जवाब केंद्रीय पर्यावरण, वन जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव ने देते हुए कहा कि 27 मोर की मृत्यु अत्यधिक गर्मी के कारण हुई जिनकी विसरा रिपोर्ट को लखनऊ और भोपाल जांच को भेजा गया था। भूपेंद्र यादव ने कहा सरकार सभी वन्य जीवों के संरक्षण के लिए संवेदन शील है। एक पेड़ मां के नाम जो अभियान चलाया गया है वह इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया है। जो पशु पक्षी सभी के लिए काम आएगा।