फिरोजाबाद। विकास कार्यो की बैठक में गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने कार्ड बनाने की गति काफी धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को कार्ड बनाने में गति लाने के निर्देश दिए है।
कलैक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली गरीबों को यह महत्वपूर्ण योजना हैं, इससे गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ होता है, क्योकि आज के समय में सबसे ज्यादा व्यक्ति का रूपया इलाज पर खर्च हो रहा है, दूसरे के दुख को समझे और गोल्डन कार्ड को बनाने में तेजी लाए। मुख्य चिकित्साधिकारी ब्लॉकवार डाटा निकालें और इसको बनाने में पंचायत सहायको और आशा बहनों और अपनी आयुष्मान स्वास्थ्य टीम को लगाए। अक्सर देखा जाता है कि जिला चिकित्सालय और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था नही रहती है, इनके लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही इन केन्द्रों में दवा के वितरण में भी कोई अव्यवस्था न हो, कोई भी मरीज अगर अपना टेस्ट कराता है, तो उसकी रिपोर्ट नियमित व ससमय उपलब्ध होनी चाहिए।