कानपुर, अर्पण कश्यप। योगी के आदेश पर शहर भर के भूमाफियाओं पर शिंकजा कसने का असर दिखा और के.डी.ए की बीस साल पुराने अवैध कब्जे की जमीन को आज खाली कराया। लेकिन सबसे चैकाने वाली बात ये है कि यहां पर क्षेत्र का ही एक दबंग बीस साल से लोगों को इस जमीन पर घर बनाने के बदले में किराया वसुल रहा था।
थाना बर्रा के बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पम्प के पीछे की जमीन पप्पू उर्फ छेदी की बतायी जा रही थी चूकि पप्पू दबंग किस्म का है इसलिये क्षेत्र में इस मसले में कोई हाथ भी नही डालता था। करोड़ों की जमीन पर असम से आये सैकड़ों परिवार को पॉच सौ रूपये महीने के हिसाब से सबको जगह दे दी थी वर्तमान मे देखा जाये तो पूरी जमीन मे करीब पॉच सौ परिवार व सैकड़ों दुकाने चल रही है जिसका हर महीने मोटा किराया वसूला जाता है पर आज के.डी.ए अधिकारी व तहसीलदार आत्मस्वरूप अपनी टीम व पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर आये व पूरी जमीन में बने घर व दुकानों को गिरा कर सैकड़ों लोगों को बेघर किया और दर्जनों लोगों का रोजगार छीन लिया। तहसील दार ने बताया कि अभी तक जो कब्जा था व जो भी किराया वसूला गया है उस पर कोई कार्यवाही नही की गयी है और वार्निंग दे कर छोड़ दिया गया है। पर अब अगर कोई भी कब्जा करता पाया गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।