Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 513 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. आरती कुशवाहा द्वारा कुल 85 मानसिक रोगियों का उपचार, दवा वितरण तथा 10 मानसिक दिव्यांगता हेतु प्रमाणपत्र बनवाने की जानकारी और काउंसिलिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव के विशाल परिसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर कैम्प का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे अशोक सचान ब्लॉक प्रमुख भीतरगांव द्वारा किया गया। मानसिक शिविर में क्षेत्र भर से 85 मानसिक रोगी पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दवाएं दी, एवं उन्हें मानसिक तनाव से बाहर निकलने के उपाय बताए। इस दौरान डॉ मनीष प्रकाश तिवारी (चिकित्साधीक्षक) ने बताया कि मनोचिकित्सक की परामर्श द्वारा ही मानसिक रोग से बचा जा सकता है।
उन्होंने मानसिक बीमारियों और उनके लक्षण, कारण, बचाव आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अच्छे आहार, योग, व्यायाम, अच्छी नींद आदि के माध्यम से कही हद तक मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है।
शिविर में डॉ पूनम गुप्ता डॉ. विनोद कटियार, डाँ.शिराज, डॉ तेज नारायण, डॉ सचिन, मनोवैज्ञानिक सुधांशु मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह, अरुण यादव, स्वास्थ्य शिक्षा मो कासिम, संजय गुप्ता, अनिल यादव, अंशु सचान, पुनीत, अजय सोलंकी, आशीष, हिमांशु एवं आशाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।