Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम

दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम

फिरोजाबाद। डी.पी.एस. शिकोहाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में नजर आए। ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. वाइस चेयरमैन डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव एवं अशोक यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने मटका, कृष्ण-झूला, बाँसुरी, मुकुट, रंगोली आदि डेकोरेशन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर श्रीकृष्ण बाललीला की मनमोहक झांकियाँ प्रस्तुत की। नृत्य प्रतियोगिता में (ब्रज थीम) डिमोस, टर्वोस तथा कैपिला सदन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतरसदनीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय के संस्थापक डॉ. सुकेश यादव एवं निदेशिका डॉ. गीता यादव ने विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाएं निखर कर आती है। अंत में प्रधानाचार्य जेरोमी थॉमस ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य वकार वारसी, धर्मेन्द्र यादव, समन्वयक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।