Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में 29 अगस्त को होगा रोजगार मेला का आयोजन

जनपद में 29 अगस्त को होगा रोजगार मेला का आयोजन

हाथरस। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 29 अगस्त में आयोजन स्थल श्री सीपीएस छौंकर प्राईवेट आईटीआई परिसर, नया बाईपास, कैलोरा, हाथरस जंक्शन, में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले में टाटा स्ट्राइव अलीगढ़, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा, होली हर्ब्स प्रा0लि0, अलीगढ़, ग्रो फास्ट फर्टिलाइजर्स लि0 लखनऊ, हिन्दुस्तान कन्सट्रक्शन नोएडा, मैसर्स न्यू बी0के0 इलैक्ट्रॉनिक, शारदा कन्सलटेन्सी प्रा0लि0 हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, एस0बी0आई0 लाइफ इन्श्योरेंस हाथरस कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच0आर0 द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, कम्पनी एच0आर0/प्रतिनिधि द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई0टी0आई0, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नही कर पा रहे है, ऐसे अभ्यर्थी भी सीधे मेला स्थल पर आकर स्वयं को पंजीकृत कर रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले के उक्त दिनांक/समय को सभी आवेदित/नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, रिज्यूम एवं 2 फोटो साथ लेकर अवश्य आयें।