हाथरस। भारत विकास परिषद सदैव बच्चों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रोत्साहित करती आई है। साथ ही समाज सेवा में भी पीछे नहीं है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या इंटर कालेज में भारत विकास परिषद शाखा सासनी की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता की प्रथम चरण लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है।
यह बातें कन्या इंटर कालेज में भारत जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का शुभारंभ करते हुए शाखा के अध्यक्ष डॉ विकास सिंह बच्चों को बताईं उन्होंने कहा कि प्रतियोगितओं मे प्रतिभाग करने से ही बच्चे की सोई प्रतिभा जाग्रत होती है। प्रतियोगिताओं में विजयी होने के बाद अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम रोशन करता है। वहीं शाखा के सचिव अम्बुज जैन ने कहा कि यह एक अनूठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारत भूमि के स्वर्णिम एवं गौरवशाली इतिहास एवं प्रगतिशील वर्तमान से परिचय करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में सासनी से लगभग 16 विद्यालयों के दो हजार पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियागिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र को शाखा की ओर से एक-एक पैन दिया गया। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर सभी विद्यालयों से सीनियर एवं जूनियर वर्गों से प्रथम एवं द्वितीय आने वाली टीमें अगले चरण में शाखा स्तरीय प्रश्नमंच में प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम क्रमशः प्रान्त, क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस दौरान शाखा के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, भारत को जानो की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा वार्ष्णेय, शाखा कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, शाखा महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय, रितु वार्ष्णेय, लता माहौर, गौरी वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, कृष्णकांत वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, शिव कुमार कुशवाह एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।