कहा-जिला प्रशासन को विश्वास में लेकर लगायें अवैध कार्यो पर अंकुश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल महानगर इकाई द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं सांसद का पुतला दहन कोटला चुंगी चैराहे पर किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे जुआ, सट्टा, लूट, चोरी, गौकशी एवं धर्मांतरण को लेकर आक्रोशित थे। इतनी बड़ी विकराल समस्या पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी एवं ध्यान न देना तथा गरीब तबके के हो रहे उत्पीड़न एवं इनका खून चूसकर जुआ सट्टा किंग एवं उनके संरक्षण दाताओं को जेल भिजवाने की मांग की। बजरंग दल का जत्था तिलक नगर से पुतलों की अर्थी तीखी नारेबाजी संग लेकर निकला। कोटला चुंगी चौराहे पर परिषद के विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई के नेतृत्व में पुतलों को दहन किया गया। इस दौरान वीनेश भाई ने कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद एवं विधायकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का दायित्व समाज को सुधारने का होता है वह कल्पना करें कि वास्तव में हम अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं कि नहीं। जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन को विश्वास में लेकर सारे अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने में सहयोग करना चाहिये। पुतला दहन के दौरान महानगर संयोजक आचमन उपाध्याय, रघु धाकरे, विक्की शर्मा, रिंकू यादव, शशिकांत, सौरभ कटारा, पुष्पेंद्र, शिवम जैन, आकाश राठौर, सुनील राठौर, पुष्पेंद्र, शान्तनु, नन्दू ठाकुर, विवेक मिश्रा, विवेक तिवारी, रौनीलाल, मनोज राठौर, राज राठौर, कन्हैया दीक्षित, मोन्टू दुबे, सोवरन दिवाकर, नितिन जैन, कल्ला तिवारी, केशव गूजर, दिनेश तिवारी, सोवरन जाटव, विजय राठौर, सुरेंद्र राठौर, उमेश कश्यप, रविंद्र गोला, कन्हैया सिंह, पप्पी ठाकुर, अनिल गोला, सुभाष वाल्मीकि, त्रिलोक कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।