फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव, स्वच्छता, संस्कार, स्वच्छता की थीम पर छात्र-छात्राओं ने एक गीत प्रस्तुत किया। साथ ही महाविद्यालय के ग्राउंड को पॉलिथीन मुक्त किया गया।
प्राचार्य प्रो. डॉ वैभव जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए उत्तम स्वस्थ वातावरण होना आवश्यक है। महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छ, स्वस्थ व विकसित भारत की कल्पना की गई थी। घर, महाविद्यालय इसके अतिरिक्त अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ स्वस्थ व हरा भरा रखना होगा। यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेंजर्स रोवर्स, एनएसएस तथा एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिक्षकगण प्रो. जीसी यादव, डॉ रश्मि जिंदल, डॉ सर्वेश यादव, डॉ हेमलता यादव, डॉ अरुण यादव, दीपक कुमार, डॉ एसपी सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ राहुल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।