Thursday, October 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 ग्राम प्रधान, 21 पंचायत सहायक, 16 सचिव, 15 सफाई कर्मचारी, 20 खंडप्रेराक, 10 ऑपरेटर एवं 7 एडीओ पंचायत को पुरस्कृत किया गया। जनपद मथुरा में स्वच्छता पखवाड़े में 26,000 स्वच्छता इकाई चिन्हित की गई थी। जिसका विधिवत साफ सफाई ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया एवं सभी स्वच्छता इकाइयों को ऑनलाइन क्लोज किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें सफाई कर्मचारी, सफाई मित्र एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सफाई के इस विशेष अभियान में ग्रामीणों की विशेष भागीदारी रही है। आज राजीव भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई, तत्पश्चात मथुरा विकासखंड से राइफल क्लब तक ग्राम पंचायत सचिवों और खंड प्रेरक का मैराथन दौड़ हुआ जिसमें मोहन श्याम ग्राम विकास अधिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त जिला गंगा समिति के सहयोग से 10 स्वच्छता वीरों को पुरस्कृत किया गया, कचरे से कलाकृति बनाने में पंचायत सहायकों ने बड़ी भूमिका निभाई जिनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।