हाथरस। आगामी त्यौहारों नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यक्रम आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारियो से उनके कार्य क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों यथा रामलीला, रावण दहन, दुर्गा पंडाल, मूर्ति विसर्जन स्थलों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी की। जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त उप जिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे समय रहते ठीक कर लिया जाए। उन्होंने पुलिस बल को नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिए साथ ही साथ कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी यदि कोई घटना घटित होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसमें किसी तरह की खलल नहीं होनी चाहिए। सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिला अधिकारी, क्षेत्र अधिकारी पुलिस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त, ना हो कोई लापरवाहीः जिलाधिकारी