फिरोजाबाद। धर्मनगरी में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज का 57वा अवतरण दिवस चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे फिरोजाबाद ही नही बल्कि बाहर से आए अनेकों भक्तो ने शामिल हो कर स्वयं को धन्य बनाया।
गुरुवार को प्रातः सदर बाजार स्थित चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन हुआ। आचार्य श्री के मुखारविंदू से शांतिधारा के मंत्रों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो गया। जिसमे अनेकों श्रद्धालुओ ने धर्मलाभ लिया। तत्पश्चात आचार्य श्री के 57वे अवतरण दिवस का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे सबसे पहले श्रीजी का चित्र अनावरण तथा उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद अनेक भक्तो ने आचार्य श्री महापूजन पूरे विधि विधान के साथ भक्तिमय तरीके से किया। 57 रजत कलशों से श्रद्धालुओ ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन भी किया। इसके उपरांत आचार्य श्री को शास्त्र भेंट करके भक्त गदगद हो गए। नगर की तमाम महिला मंडलों की महिलाओं ने आचार्य श्री का पूजन किया। बाहर से आए कवियों ने आचार्य श्री के लिए समर्पित शानदार कविताएं सुनाई, जिसे सुनकर वह उपस्थित सभी श्रोतागण भक्ति में झूम उठे। अंत में आचार्य श्री ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया और सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया। वर्षायोग समिति के मीडिया प्रभारी राज जैन तथा अजय जैन बजाज ने बताया कि सायकालीन सभा में आचार्य श्री के सानिध्य में आचार्य वंदना, भक्ति और आचार्य श्री की महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे अनेकों श्रद्धालुओ ने भाग लिया।