Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ राजा दालमील से निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा अग्रबंधुओं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा राजा दालमील स्थित शर्मा ट्रासपोर्ट रसूलपुर से प्रारम्भ हुई, जो कि नालबंद चौराहा, जीवाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंची। जहॉ अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित अग्रबंधुओं एवं महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी एवं कुलदेवी महालक्ष्ती का सामूहिक रूप से आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहॉ से शोभायात्रा घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, मातावाला बाग, अग्रसेन चौक होते हुए राजेंद्र विश्राम गृह पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश का डोला, उसके बाद शिव परिवार, शिव बारात, राम दरबार का भव्य डोला रहा। जिसमें बानर सेना साथ चल रही थी। बॉके बिहारी, खाटू श्याम, मॉ कैला देवी, शुभ दीपावली पूजन, राधाकृष्ण की झांकी रही। इसके अलावा तीन रोड शो दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज की कुल देवी मॉ लक्ष्मी का डोला एवं महारानी माधवी अपनी 18 पुत्रवधुओं के साथ डोले में विराजमान थी। आखिर में अग्रवाल समाज के प्रेरणा स्त्रोत महाराज अग्रसेन अपने 18 पुत्रों के साथ रथ में विराजमान थे। शोभायात्रा में पहली बार अग्रवाल समाज की महिलाएं महारानी माध्वी के डोले के साथ चल रही थी। शोभायात्रा में अग्रोह विकास समिति, अन्य समाजिक संगठनो, अग्रबंधु एवं शहर के गणमान्य लोग साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में संयोजक वेदवप्रकाश अग्रवाल, मोहन झिंदल, देवेंद्र अग्रवाल, अमित बंसल, अजय अग्रवाल, मनोज बंसल लल्ला, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, सचिन अग्रवाल, देवीचरन अग्रवाल, प्रदीप टंडन, विकास बंसल, विवेक अग्रवाल, रमेश चंद्र बसंल, कृष्णमुरारी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जीके अग्रवाल, चट्टनलाल अग्रवा, कुलदीप मित्तल एडवोकेट, शैलेश अग्रवाल, मनोज गोयल पम्मी आदि मौजूद रहे।