रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सलोन तहसील में जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 68 मामले आए जिनमें 8 का मौके पर निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, नलकूप, वन विभाग और समाज कल्याण विभाग के मामले जिलाधिकारी के सामने आए।
जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सलोन, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।