Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएचपीएससी की बैठक सम्पन्न

एसएचपीएससी की बैठक सम्पन्न

लखनऊः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अमृत 2.0 की राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति (एसएचपीएससी) की बैठक आयोजित की गई।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि एक शहर में एक टेंडर ही किया जाए। अमृत 1.0 के तहत जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उसमें शत प्रतिशत परिवारों को नल कनेक्शन मिलना चाहिये। किसी भी तालाब में अशोधित जल (अनट्रीटेड वाटर) नहीं जाना चाहिये।
बैठक में अमृत 2.0 की 27 परियोजनाओं की डीपीआर को अनुमोदन प्रदान किया गया। डीपीआर की कुल लागत 133667.12 लाख है, जिसमें 104010.15 लाख रुपये कैपेक्स और 29656.97 लाख रुपये ओएण्डएम शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर 1,76,394 हाउसहोल्डस को कनेक्शन प्राप्त होगा।
इसी क्रम में अमृत 2.0 में 16 वाटर बॉडी रीजुविनेशन के डीपीआर को बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई, जिसकी कुल लागत 2783.77 लाख रुपये है। इसके अलावा अमृत 2.0 में 5 पार्क एण्ड ग्रीन स्पेस प्रोजेक्ट्स को अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसकी कुल लागत 2107.54 लाख रुपये है। इसमें केतकी फ्लावर वाले मेहंदी बाग पार्क का संरक्षण (मोहम्मदी-खीरी), बाबू कल्याण सिंह मेमोरियल पार्क (छिबरामऊ-कन्नौज), मैंगो पार्क कली पश्चिम (लखनऊ), ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट दुर्गा मंदिर से जानकी घाट के मध्य (मऊ) तथा परधा में अम्बेडकर पार्क का विकास (मऊ) शामिल है।
अनुमोदित 27 परियोजनाओं के डीपीआर में गौतमबुद्ध नगर में धनकौर नगर पंचायत पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना, राबूपुर नगर पंचायत पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना, नगर पंचायत पुनर्गठ जल आपूर्ति योजना बिलासपुर तथा जहांगीरपुर नगर पंचायत जल आपूर्ति योजना शामिल है। इसी प्रकार गाजियाबाद के वार्ड-43 में सीवरेज स्कीम आफ कर्कर मॉडल, बुलंदशहर नगर पालिका के जोन 1, 2, 3, 5 की वाटर सप्लाई स्कीम तथा हापुड़ वाटर सप्लाई स्कीम पार्ट 2 अनुमोदित परियोजनाओं में शामिल हैं।
इसके अलावा शामली में कैराना वाटर सप्लाई रीआर्गनाइजेशन स्कीम, एटा में एटा नगर पालिका परिषद रीआर्गनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम, इटावा में वाटर सप्लाई स्कीम नगर पालिका परिषद इटावा (रीआर्गनाइजेशन) पार्ट-2, सीतापुर में बैलेंस पाइपलाइन और हाउस कनेक्शन स्कीम इन नगर पालिका परिषद सीतापुर भी अनुमोदित परियोजनाओं में सम्मिलित हैं। इसी तरह पीलीभीत नगर पालिका परिषद (जनपद पीलीभीत) रीऑर्गनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम (जोन-1, 2, 3, 5 एण्ड 6), अयोध्या में खिरौनी सुचित्तागंज (नगर पंचायत) रीऑर्गनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम, कुमारगंज नगर पंचायत वाटर सप्लाई स्कीम व बीकापुर (नगर पंचायत) वाटर सप्लाई एंड हाउस सर्विस कनेक्शन स्कीम सम्मिलित है।
सिद्धार्थनगर की नगर पंचायत इटवा वाटर सप्लाई स्कीम (रीऑर्गनाइजेशन), नगर पंचायत बढ़नी बाजार वाटर सप्लाई स्कीम (रीऑर्गनाइजेशन), देवरिया की सिंधी मिल कॉलोनी (देवरिया नगर पंचायत परिषद) वाटर सप्लाई स्कीम, प्रयागराज की हांडिया (नगर पालिका) रीऑर्गनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम, मिर्जापुर की कच्छवा नगर पंचायत रीऑर्गनाइजेशन वाटर सप्लाई स्कीम, बलिया की वाटर सप्लाई रीऑर्गनाइजेशन इन नगर पंचायत रसड़ा तथा गाज़ीपुर में सैदपुर वाटर सप्लाई रीऑर्गनाइजेशन स्कीम भी अनुमोदित परियोजनाओं में सम्मिलित है।
16 वाटर बॉडी रीजुविनेशन के डीपीआर में भगाहवा तालाब वार्ड नं0-10 (सोनभद्र), वाटर बॉडी वार्ड नं0-9 (मुरादाबाद), साउ तालाब (श्रावस्ती), मंगल पाण्डेय नगर तालाब (बस्ती), हारुपुर तालाब वार्ड नंद 10 (चंदौली), राजेपुर तालाब (जौनपुर), भीमपुर तालाब (देवरिया), नवाब तालाब (शामली), गांधी तालाब वार्ड नं0 9 (बांदा), सरया तालाब पं0दीन दयाल नगर (मऊ), भरथना तालाब (इटावा), धीर तालाब (कन्नौज), वाटर ब़ॉडी फारेस्ट आफिस (कन्नौज), वाटर बॉडी निकट कलेक्ट्रेट आफिस (कन्नौज), मनीहारन तालाब (अमेठी), पौराणिक तालाब मालवीय नगर (कानपुर देहात) शामिल है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।