कानपुर, जन सामना संवाददाता। फैथकुलगंज स्थित फूलमति मन्दिर के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान चलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने जानकारी दी कि स्वच्छता अपने आप में होती है जैसे बच्चा जन्म लेते हैं जन्म लेने के बाद अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए अपने शरीर की गंदगी को बाहर निकलाती है। स्वच्छता जन्म से ही जुडी होती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाधी ने कहा था कि स्वच्छता होनी बहुत जरूरी है। मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने जानकारी दी कि हम सब को मिलकर ही स्वच्छता लानी होगी क्योंकि अगर हम अपने घर को स्वच्छ रख सकते है तो क्या हम अपने गली मौहल्ले को स्वच्छ नहीं रख सकते। हम सब मिलकर शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने क्षेत्रों को साफ सुथराा बनाकर रखेगे। तभी हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बना सकते है। इसी अभियान में झाडू लगाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छ वातावरण को बनाकर प्रधानमंत्री को जन्म दिन बधाई दी इस मौके पर विनोद शुक्ला, धर्मेन्द्र पाल, सुनील बाल्मीकि, राजन सिंह परिहार, राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, राजेन्द्र शर्मा, मुन्ना लाल, जय कुमार प्रजापति, अनूप, नितिन, राम गोपाल जायसवाल, सोना मिश्र,ा रचित यादव मौजूद रहे।