Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर विधायक ने अग्निशमन कार्यालय में आवास निर्माण कार्य रखी नींव

नगर विधायक ने अग्निशमन कार्यालय में आवास निर्माण कार्य रखी नींव

फिरोजाबाद। नगर विधायक के अर्थक प्रयासों से अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 64.12 लाख रू की लागत के आवास का निर्माण कराया जायेगा। यह निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूनिट-35, कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज, उ.प्र. जल निगम (नगरीय) आगरा द्वारा कराया जायेगा।
मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने अग्निशमन अधिकारी एवं भाजपा नेताओं के संग नगला भाऊ स्थित अग्निशमन कार्यालय प्रांगण में 64.12 लाख रू. की लागत से आवास निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय, परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार, क्षेत्रीय पार्षद अभिनेंद्र यादव, भगवानदास शंखवार, आनंद अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, अनुपम शर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी, श्याम सिंह यादव आदि मौजूद रहे।