Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन से मिला और कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महामंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों की जनपद में स्थानीय समस्याएं बनी रहती है। लेकिन अधिकारी समय रहते ध्यान नहीं देते है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक माह कर्मचारियो की समस्या सुनी जाने, बुढ़ापे की लाठी ओपीएस के लिए प्रस्ताव संस्तुति सहित शासन को भिजवाने, कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उसके क्लेम एवं पेंशन तत्काल समय से विभागाध्यक्ष द्वारा पूर्ण कराकर कर्मचारियों को भुगतान कराये जाने, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सगठन द्वाररा धराना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायें, उस दिन कर्मचारियों को अन्य कार्यक्रम में नहीं लगाने के साथ समय से गोपनीय प्रबिष्ट दिये जाने, मानव सेवा पोर्टल पर सेवा संबंधित सही आकड़े उपलब्ध कराने की बात कहीं है।