फिरोजाबाद। मां राजराजेश्वरी कैला देवी की भव्य पोशाक यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में भक्तजन माता की पोशाक सिर पर रखकर चल रहे थे। करौली राजस्थान से आया माता का ध्वज आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। रथ पर विराजमान मां कैला देवी की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई।
शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा मां राजराजेश्वरी कैला देवी की पोशाक यात्रा मंगलवार को कोटला रोड स्थित पथवारी माता मंदिर से शुरू हुई। सबसे आगे बैंड-बाजे मधुर धुने बजाकर माता के भजन गाते हुए चल रहे थे। बीच में करौली राजस्थान से आया मां कैली देवी का ध्वज भक्जन लिए हुए थे। मां के भक्त अपने अपने सिर पर पोशाक रखकर चल रहेे थे। माता के भजनों एवं लांगुरिया पर नृत्य करते हुए जयकारे लगा रहे थे। सबसे पीछे मां कैला देवी का आकर्षक फूलों से सजा डोला था। पोशाक यात्रा अग्रेसेन चौक, जानकी द्वारा रामलीला मैदान होती हुई कैला देवी मंदिर भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन किया। इस दौरान पोशाक यात्रा में डा. मयंक भटनागर, मनोज शर्मा, रीतेश अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, विशाल तिवारी, सुनील राना, आजाद सिंह, विनीत कुमार, विकास श्रीवास्तव, आंनद तौमर, अनिल परिहार, शैलेन्द्र कुमार, लकी भारद्वाज, दर्शन अग्रवाल, हरीबाबू, रिंकू माधौरिया, गौरव गुप्ता, कुशाल गुप्ता, अरविंद सक्सैना, अजय गुप्ता, मनीष उपाध्याय आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।