फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा के प्रधान सर्वेश कुमार, गुलाम जिलानी, संस्था के डायरेक्टर डॉ यशवर्धन दक्ष ने नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट प्रदान किये। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण किया जा रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई में सद्उपयोग कर अपना भविष्य बना सकते है। संस्था के प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद योजना के बारे में विस्तार से समझाया। संस्था के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को गैजेट्स के सही उपयोग कैसे करें। साथ ही गैजेट्स के दुरुपयोग और सदुपयोग के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में प्रशांत, रचना शर्मा, सुहानी, राजा, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे गए टैबलेट