Sunday, February 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पचमी

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पचमी

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पीले रंग की सजावट से सजाया गया। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी, प्रबंधक वीरेंद्र यादव सेठ, देवप्रताप सिकेरा एवं प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और काव्य पाठ प्रस्तुत कर बसंत ऋतु के स्वागत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह दिन नई ऊर्जा, रचनात्मकता और उत्साह का प्रतीक है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बसंत ऋतु के आगमन और इसके सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों ने पीले फूलों और पतंगों से विद्यालय को सजाया और सरस्वती पूजन कर विद्या और बुद्धि के आशीर्वाद की कामना की।