फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के प्रथम दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने फिरोजाबाद महोत्सव के सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों, शिक्षकों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आज रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना, दिगम्बर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान, बारह ऋतुओ पर सामुहिक नृत्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जसराना के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर लघु नाटिका एवं कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की छात्राओं द्वारा पिरामिड नृत्य, इक्षिता द्वारा शहीदों के ऊपर काव्य पाठ की प्रस्तुतियों पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अनुराधा सिंह, एडीएम नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, उप कृषि निदेशक एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, स्वीप की ब्राण्ड अम्बेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उपेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, ज्योति पाठक, सुनील कुमार जैन, ज्योत्सना माहेश्वरी, शिवकांत पलिया, सीमा निमेष, गौरव कुमार, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश राजा, चेतन दीक्षित, रंजीत सिंह, कमलकांत पालीवाल, दीपचंद, सुधीर कुमार, सोनम सेठ, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, विनीता आदि मौजूद रहे।