फिरोजाबाद। मकर संक्रांति के अवसर पर टापाकलां रोड स्थित ध्रुव फिटनेस सेंटर पर वरिष्ठ समाजसेवी सरोज सिंह के संयोजन में खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार अलग-अलग प्रकृति के गुड और तेल मिलकर स्वादिष्ट गजक तैयार करते हैं। चावल और दाल मिलाकर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खिचड़ी बनाते है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है। इसी प्रकार समाज के प्रत्येक क्षेत्र, भाषा, जाति का भेद छोड़कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आपस में मिलकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करनी चाहिए। इससे पूर्व 101 निर्धन लोगों को कंबल वितरित किए गए और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन की अध्यक्ष पंकज यादव, डॉ दुर्गेश यादव, निहारिका वर्मा प्रधान, चंद्रकांता शंखवार, रविता गुप्ता, सरोज सिंह मुन्नी देवी, कमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वीर सिंह प्रधान, फौरन सिंह लाला, राजन लाल राठौर फौजी आदि उपस्थित रहे।