Tuesday, February 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती का जन्मोत्सव

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मां सरस्वती का जन्मोत्सव

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में माता सरस्वती के जन्मदिवस को वसंत उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय में आचार्य, आचार्या सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र में सजे हुए थे। विधिवत हवन पूजन किया गया। हवन संस्कृत के विद्वान जीतेंद्र द्विवेदी ने कराया। मुख्य यजमान थे विद्यालय के प्रधानाचार्य- बालकृष्ण सिंह। इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आरपी बाथम, वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्त, खंड संघचालक दयानंद मिश्र, प्रचारक मनजीत, अतुल त्रिपाठी सहित भारी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे 30 से अधिक बच्चों ने सरस्वती संस्कार के रूप में प्रवेश प्राप्त किया। माता सरस्वती को दीप प्रज्वलन के साथ-साथ पीले रंग का पुष्प हार समर्पित किया गया। उनकी प्रार्थना की गई तथा आरती उतारी गई। पीले फल एवं पीले मिष्ठान प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। जैसे खेतों में सरसों के पीले पुष्प मन को मोह लेते हैं वैसे ही पूरा विद्यालय पीत वसन पहने सुनहरापन बिखेर रहा था।