Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल

फिरोजाबाद। लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो बदमाशों से शिकोहाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रात्रि के समय मैनपुरी रोड स्थित गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए नजर आए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल हुए बदमाश ने अपना नाम राजकुमार पुत्र भागीरथ निवासी जय सिंह की मढैया थाना जैतपुर आगरा बताया है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और 10600 की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम ओंकार नाथ यादव, उप निरीक्षक विजय गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, चमन शर्मा, राजकुमार, निशांत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।