फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन प्रांगण में पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर कायरता पूर्ण आतंकी हमले में वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी पुण्यतिथि पर आज विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही कहा कि भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए। जिससे कि गत वर्षो में हुआ कायरतापूर्ण हमला फिर से न दोहराया जाए। कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा, संदीप दीक्षित, योगेंद्र उपाध्याय, राजकुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार संजय, नरेंद्र कुमार, रमेश चन्द्र शाक्य, जितेंद्र, संतोष कुमार दुबे, योगेश चंद यादव, संजय, मुनेंद्र, कासिम अली, राकेश कुमार, रामबाबू,राजू आदि उपस्थित रहे। वहीं हिंदू रक्षा दल द्वारा अटल पार्क में पुलगामा में आज ही दिन आंतकी हमले में मारे गये शहीदों को कैडिल जलाकर श्रद्वाजलि अर्पित की। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष कौशल यादव, खेमचंद्र, रोहित, मनमोहन, जितेंद्र, योगेंद्र, आदेश, आशीष कुशवाह आदि मौजूद रहे।