Thursday, February 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक संघ के 11वीं बार अध्यक्ष बने उमेश व जिलामंत्री राजीव

शिक्षक संघ के 11वीं बार अध्यक्ष बने उमेश व जिलामंत्री राजीव

फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का वार्षिक निर्वाचन तिलक इंटर काॅलेज के प्रांगण में चुनाव अधिकारी संजय पचैरी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध 11वीं बार शिक्षक संध का अध्यक्ष उमेश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं राजीव शर्मा को जिलामंत्री, जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र कुमार जैन, हरिपाल सिंह, रभिनन्दन सिंह, प्रवेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी उनके दायित्व सौंपे गये है। वहीं नवागत पदाधिकारियों का शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्या के लिए हर समय खड़ा है। शिक्षकों की समस्याओं का संगठन निस्तारित कराने का प्रयास करेगा।