चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील पीडीडीयू नगर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 95 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 06 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी पी डी डी यू नगर, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी बंधी/मूसाखाड डिवीजन, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।