Thursday, February 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं हैः अतुल सिंह (प्रदेश सचिव कांग्रेस)

मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं हैः अतुल सिंह (प्रदेश सचिव कांग्रेस)

रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के डलमऊ के चौदहमील, छज्जूपुर, मधुकरपुर आदि गांव में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर जन समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को बचाने के लिए, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जननायक राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा आज भारत देश तमाम समस्याओं से घिरा है मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि हम सब जब सुबह सोकर उठते हैं तो जो बिजली का खंभा भी दिखाई देता है वह भी गांधी नेहरू परिवार की देन है, आज रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा अस्पताल के साथ-साथ आईटीआई फैक्ट्री, एनटीपीसी, रेल कोच जैसे बड़े संस्थान रायबरेली जनपद में है, यह सब गांधी परिवार की देन है! ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, आवारा पशुओं से किसान हमारा परेशान है, क्षेत्रीय विधायक को उससे कोई लेना-देना नहीं है। जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने का हमारा प्रयास रहता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह, अजमेर सिंह, रज्जन सिंह, सचिन यादव, मेवालाल साहू, राजेन्द दीक्षित, जगन नाथ यादव, शिव भजन यादव, विशाल चौधारी, अरुण सिंह, हिमांसु चौधरी, सुनील कुमार पासी, अनुराग गुप्ता, रवि सिंह, रमेश गौतम, अंकित निर्मल, शिव राम, संत लाल सरोज, ललित मौर्य, रूपेश मौर्य, राकेश यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।