Thursday, February 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओपन शूटिंग चौंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

ओपन शूटिंग चौंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

मथुरा। जिला राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज सिविल लाइन में आयोजित जिला मथुरा ओपन शूटिंग चौंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि खिलाड़ियों को धैर्य के साथ मेहनत करनी चाहिए। शांत मन से किया गया परिश्रम सकारात्मक परिणाम देता है, राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के उत्साह से यह प्रतियोगिता आयोजित हो पाई है। उपजिलाधिकारी श्रीमती प्राजक्ता त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। अनिल कपरवान ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतियोगिता प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के एयर पिस्टल आई एस एस एफ वर्ग के चौंपियन ऑफ चौंपियंस ग्वालियर के पुष्पेन्द्र सिंह को पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हजार रुपए नकद, ट्रॉफी, दूसरे स्थान पर रही गाजियाबाद की संस्कृति बाना को आठ हजार एक सौ रुपए और ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर रहे फरीदाबाद के कपिल को पांच हजार एक सौ रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, एयर पिस्टल एन आर वर्ग चौंपियन ऑफ चौंपियंस बने बागपत के सागर तोमर को दस हजार रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, दूसरे स्थान पर रहे आगरा के कुशाग्र रत्नम को सात हजार एक सौ रुपए और ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान पर रहे बुलंदशहर के लक्ष्य को चार हजार एक सौ रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, एयर राइफल आई एस एस एफ वर्ग में चौंपियन ऑफ चौंपियंस बनी प्रयागराज की दीक्षा वैश्य को ग्यारह हजार रुपए नकद, ट्रॉफी दूसरे स्थान पर रही गाजियाबाद की प्रकृति चौधरी को आठ हजार एक सौ रुपए ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर रहे शामली के पीयूष शर्मा को पांच हजार एक सौ रुपए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, एयर राइफल एन आर वर्ग में चौंपियन ऑफ चौंपियंस बने गाजियाबाद के निखिल कुमार को दस हजार रुपए नकद, ट्रॉफी दूसरे स्थान पर रही निहारिका को सात हजार एक सौ रुपए, ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान पर रही निकिता फौजदार को चार हजार एक सौ रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, तकनीकी अधिकारी रहे आदर्श चौधरी, विक्रांत सिंह तोमर, मुकेश चौधरी सहित पूरी ऑफिशियल टीम अंजली प्रकाश, हर्षवर्धन सिंह, यश चौधरी, अनुभव त्यागी, नवदीप सिंह, दक्ष, गगन, लक्ष्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देविंद्र सिंह, गोविंद शर्मा, हिमांशु सैनी, विशाल चौधरी, विकास डागर आदि उपस्थित रहे।