Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीच बचाव करने पर युवक को मारी गोली, गंभीर

बीच बचाव करने पर युवक को मारी गोली, गंभीर

फिरोजाबाद। थाना उत्तर के शांतिनगर मुहल्ले में शुक्रवार रात झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे चूड़ी विक्रेता को गोली मार दी गई। गोली उसके सीने में लगी और लहूलुहान हो गया। घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को ट्रामा सेंटर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
शांतिनगर निवासी सोनू चूड़ी का ठेला लगाता है। शुक्रवार रात वह ठेले पर खड़ा था। तभी मोहल्ले के एक व्यक्ति का किसी से विवाद हो रहा था। सोनू बीच बचाव करने पहुंचा। इस दौरान उसे गोली मार दी गई। गोली सोनू के सीने पर लगी। आस-पास के लोग फायरिंग से दहशत में आ गए और भागने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। सीओ अरुण चौरसिया ने बताया कि घायल के परिजन मोहल्ले के ही एक युवक का नाम ले रहे हैं। शिकायती पत्र लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है।