रायबरेली। ऊंचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने मिलकर माननीय राज्यपाल को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को सौंपा और बताया कि सीतापुर के पत्रकार राघवेद्र बाजपेयी की जिस तरह से निर्मम हत्या हुई है उससे हम सभी पत्रकार गण बेहद दुःखी और निराश हैं। साथ ही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हुई है। उनका परिवार इस दुःख की घड़ी में अपने को असुरक्षित मान रहा है। उनके पत्नी और बच्चों के सामने भविष्य अंधकारमय है।
पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं। उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी है।
साथ ही संगठन ने कहा कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाये व पत्नी को एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून पर विचार कर उसे लागू किया जाए।
इस दौरान बिंदेश्वरी तिवारी, रजनीश पांडेय, रमेश शुक्ला, सर्वेश सिंह चौहान, सागर तिवारी, जितेंद्र यादव, पवन त्रिपाठी, लालजी शुक्ला, सचिन चौरसिया, अरुण यादव, मोहम्मद इसराइल, मनोज मौर्य समेत तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार प्रेस क्लब ने हत्याकांड का जल्द खुलासा और परिजनों को सहायता दिलाए जाने की मांग की