मथुरा। धर्म जागरण समन्वय मथुरा विभाग की धर्म रक्षा समिति पर्यंत कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर, अल्हैपुर छटीकरा पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सह क्षेत्र प्रमुख दिनेश लवानिया, डॉ. विपिन प्रताप सिंह (सह प्रांत परियोजना प्रमुख) एवं मथुरा विभाग के विभाग प्रचारक अरुण जी ने कार्यकर्ताओं को बौद्धिक पाथेय प्रदान किया।
बैठक की शुरुआत श्री हनुमान जी के चित्र पर माला अर्पण और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और ष्श्री राम जय राम जय जय रामष् का जाप भी किया गया।
धर्म जागरण समन्वय समिति एक ऐसी संस्था है जो धर्म परिवर्तन को रोकने और घर वापसी को बढ़ावा देने का काम करती है। इस बैठक में धर्मांतरण विरोधी नई धर्म रक्षा समितियों का गठन भी किया गया। इन समितियों में कुछ खंड, नगर, जिला और महानगर स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई और उन्हें दायित्व सौंपे गए।
बैठक के अंत में संत समाज और कार्यकर्ताओं को जलपान और भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से राणा विक्रम सिंह सिसोदिया (सह परियोजना प्रमुख, महानगर मथुरा), पवन तरकर (वृंदावन जिला संयोजक), मुनेश चौहान (वृंदावन जिला परियोजना प्रमुख), रामवीर यादव (विभाग संयोजक), विजय गुर्जर (विभाग सह संयोजक), बलराम (महानगर संयोजक), अमित पचौरी (महानगर सह संयोजक), रामजीत (जिला संस्कृति प्रमुख), रामवीर (नगर संयोजक), मलखान सिंह (खंड संयोजक), हरिपाल सिंह (खंड सह संयोजक), सतीश (ग्राम संयोजक पिंगरी), विनोद भाई साहब (खंड सह संयोजक) और धर्म जागरण समन्वय समिति के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।