Tuesday, March 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक की संयुक्त भूमिका: भगवानदास शंखवार

छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक की संयुक्त भूमिका: भगवानदास शंखवार

फिरोजाबाद। छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक का संयुक्त भूमिका है, इनमें से किसी एक की उदासीनता भी छात्र-छात्राओं के विकास को प्रभावित करती है। यह विचार सरोजनी नायडू विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने व्यक्त किए।
क्षेत्रीय पार्षद पूनम शर्मा ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक छात्र रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं, इनमें से एक भी पहिया खराब होने पर गाड़ी रुक जाती है, ठीक इसी तरह छात्र का विकास रुक जाता है। एएनएम मृदुल ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर टीकाकरण और एलबेंडाजोल की गोली और बालिकाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। पेस दिशा की एजुकेशन कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने कहा कि बच्चों को समय से प्रतिदिन विद्यालय भेजना एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में दाखिल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में छोटेलाल यादव, प्रयाग दत्त शर्मा, रानी कश्यप, रश्मि राठौर, बालकिशन शंखवार सहित तमाम अभिभावक शामिल रहे।