हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल/तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु महिला अभ्यर्थियों (8वीं कक्षा उत्तीर्ण) के ब्यूटीशियन ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 27 मई 2017 तक आवेदन मांगे गये थे एवं उनका साक्षात्कार 2 जून 2017 को हुआ था। इस संबंध में जानकारी दी गई है कि चयनित महिला अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 सितंबर 2017 से पुराना आर.टी.ओ. आफिस, गंगा नगर, मैण्डू रोड, हाथरस में प्रारम्भ हो रहा है।