Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अभ्यर्थियों की डाक्टरी पारदर्शिता से होनी चाहिएः एसएसपी

पुलिस अभ्यर्थियों की डाक्टरी पारदर्शिता से होनी चाहिएः एसएसपी

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अभ्यर्थियों के लिए चल चिकित्सकीय परीक्षण में प्रतिदिन 80 अभ्यर्थियों की डाक्टरी की जा रही है। प्रतिदिन परीक्षण के बाद पास हुए युवाओं की सूची चस्पा कर दी जाती है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को चल रहे परीक्षण में अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत है, तो वह स्वयं आकर मिल सकता है। उन्होने बोर्ड में शामिल डाक्टरों से कहा कि डाक्टरी परीक्षण पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।