Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली, मशाल जुलूस के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली, मशाल जुलूस के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका

जयपुर। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा सुंदर विहार, कालवाड़ रोड पर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। आतंकवाद के खिलाफ जनआक्रोश को स्वर देने के लिए बड़ी संख्या में लोग, विशेष रूप से महिलाएं, इस रैली में शामिल हुईं। महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और सराहना प्राप्त की।
रैली के दौरान आयोजित आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए मेजर निधि शर्मा ने कहा कि यह आक्रोश केवल एक दिन का नहीं होना चाहिए, बल्कि हमारे दिलों में हमेशा एक ज्वाला बनकर जलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर हिंदुस्तान में हिंदू होना गुनाह माना जाने लगा है, तो हिंदू समाज को इस पर गहराई से चिंतन कर ठोस निर्णय लेना होगा।” सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक धनंजय सिंह, गिर्राज खांडल, पार्षद अर्चना शर्मा (वार्ड 43), पार्षद सुशीला बारी (वार्ड 44), कन्हैयालाल प्रधान, आनंद सिंह खेड़ी, सत्येंद्र सिंह शेखावत, लूणसरा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और आतंकी हमले की निंदा की। रैली में उम्मेद सिंह शेखावत, रघुनाथ सिंह मींडा, सत्यनारायण प्रधान, राम सिंह सुदरासन, सत्यनारायण शर्मा, धीरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रकाश तिवारी, लक्ष्मण सिंह तोषीना सहित सर्व हिंदू समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के पश्चात मंगलम आंचल चौराहा से बजरंग द्वार होते हुए एक मशाल रैली निकाली गई, जो पुनः सभा स्थल पर समाप्त हुई। इसके उपरांत आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया और कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सशक्त आवाज बुलंद की और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।