Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईजी डे में बिक रहा था एक्सपायरी सामान

ईजी डे में बिक रहा था एक्सपायरी सामान

– खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, साबूदाने का लिया सैंपल
– एक्सपायरी डेट की बेसन, मसाले और दाल को सडक पर फिकवाया
टूंडलाःजन सामना संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड स्थित ईजी डे में एक्सपायरी डेट का सामान बिक रहा था। सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने ईजी डे में छापेमारी की। जिसमें एक्सपायरी सामान को सडक पर फिकवा दिया गया। इस दौरान टीम ने साबूदाने का सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेजा है। उसायनी स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर के बाहर भी टीम ने छापेमारी की।




सोमवार को खाद्य निरीक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने ईजी डे में छापेमारी की। जहां टीम को बेसन, दाल और तमाम मसालों के अलावा अन्य खान-पान का एक्सपायरी सामान रखा हुआ मिला। टीम ने एक्सपायरी सामान को फिकवा दिया वहीं साबूदाने का सैंपल लिया। छापेमारी से ईजी डे में खरीददारी करने आए लोग भी हैरत में पड गए। छापेमारी के दौरान लोग एक्सपायरी देखकर ही सामान खरीदकर ले गए। तदोपरांत टीम ने मां वैष्णों देवी मंदिर के सामने चांट पकौडी बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया। जहां सडे हुए अरारोट से आलू की टिक्की बनाकर बेची जा रही थी। टीम ने टिक्कियों को सडक पर फिकवा दिया। वहीं मशीन द्वारा नकली माल लगाकर कुल्फी बेच रहे दुकानदारों की कुल्फियों को भी फिकवा दिया। खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मच गया। खाद्य निरीक्षक का कहना है कि आगे भी मिलावटी सामान बेचने वालों के विरूद्ध छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में रविभान, संतोष कुमार और आरके सिंह शामिल रहे।