तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम, समस्या के निस्तारण में अधिकारी न बरते ढ़िलाई: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने कहा कि ब्लाक, तहसील, जनपद स्तर पर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करना अधिकारी सुनिश्चित करें ताकि तहसीलों पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जायें क्योंकि यही छोटी-छोटी बातें बडी बन जाती है। उन्होंने सभी एसडीएम, सीओ को निर्देशित किया है कि पर्वो का समय है अतः संयुक्त रूप से भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उन पर कार्यवाही की जाये। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे उन्होंने इस बीच आये चकरोड़ के कटान, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड की समस्या आदि के फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जिनकी समस्याओं का निस्तारण न्यायालय में लंबित है उनका निस्तारण न्यायालय में ही होगा।
उन्होंने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की निर्धारित तिथियों की भी जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील अकबरपुर में 3 अक्टूबर, तहसील भोगनीपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। 17 अक्टूबर को तहसील भोगनीपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व की अध्यक्षता में, तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में, 7 नवंबर को तहसील डेरापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील सिकन्दरा में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील रसूलाबाद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में, तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में, तहसील सिकन्दरा में 21 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील रसूलाबाद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में, तहसील अकबरपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में, 5 दिसंबर को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस रसूलाबाद तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील मैथा में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील अकबरपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में, तहसील भोगनीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में, इसी प्रकार 19 दिसंबर को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मैथा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील अकबरपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील भोगनीपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।