Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार कार्यक्रम 14 दिसंबर को, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार कार्यक्रम 14 दिसंबर को, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों, होटलों, हास्पिटल, शैक्षिक संस्थानों बैंक भवन एवं आर्किटैक्टस, जिन्होंने ऊर्जा की बचत की है, उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित करने हेतु यूपीनेडा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (यूपीएसइसीए)2017 कार्यक्रम का आयोजन किया जाना घोषित किया गया है। वर्ष 2017 में ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार हेतु निम्न 11 सेक्टर चिन्हित किये गये है जो थर्मल पावर प्लान्ट सेक्टर कोड टीपी, फटलाइजर इन्ड्रीस्टीज सेक्टर कोड एफजेड, इन्ड्रीस्ट्रीज जनरल केटेगरी सेक्टर कोर्ड आईएनएवन इसी प्रकार शिक्षण संस्थान सेक्टर कोर्ड ईवन, होटल सेक्टर एसटी, बैंक सेक्अर कोर्ड एफआई, आर्किटेकट सेक्टर कोर्ड एआर, हास्पिटल सेक्टर कोर्ड एसटी सरकारी संस्थायें, सरकारी बिल्डिंग, निगम सेक्टर कोर्ड जीवी आदि 11 सेक्टर चिन्हित किये गये है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि पुरस्कार कार्यक्रम से संबंधित ब्रोशर, अवार्ड में भाग लेने हेतु प्रोफार्मा एवं मूल्यांकन फार्म आदि विवरण यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in अथवा www.upsavesenergy.com से डाउनलोड किया जा सकता है। पुरस्कार हेतु प्रोफार्मा एवं वाछित विवरण 31 अक्टूबर तक निदेशक, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा में उपलब्ध कराया जाना है, तथा पुरस्कार विवरण ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर 2017 को किया जायेगा। उपरोक्त से संबंधित इच्छुक सेक्टर उक्त पुरस्कार योजना में प्रतिभाग कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी नेडा विभाग के पीओ तथा मुख्य विकास अधिकारी से ली जा सकती है।