Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि करने के दिये निर्देश

डीएम ने राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि करने के दिये निर्देश

नगर निकाय व नगर पालिका ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही करे पूरी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कि जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे और नगर निकाय बडे हुए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करें। वाणिज्य कर, मण्डी, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। उन्होंने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिये कि जीएसटी के अनुरूप वर्गीक्रत कर वसूली की रिपोर्ट दे। तहसीलदार कार्यो मे सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जिन अमीनों की वसूली कम है उनके विरूद्ध चेतावनी आदि जारी कर कार्यवाही करें। बैठक में भू-माफियों के संबंध में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा के दौरान निर्देश दिये गये कि टास्कफोर्स के सदस्य देखे कही पर हो रही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाये यदि कही हो रहा हो तो उसकी जानकारी तत्काल दे। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में सरकारी जमीन तालाबो पर भी अतिक्रमण न रहे।

उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि मैथा तहसील में वन चेतना केन्द्र जिसकी हालत खराब है उसको दुरस्त करें तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी सर्किट हाउस माती में जो कमियां है उसे 10 दिन के भीतर ठीक करे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारी राजस्व वसूली में वृद्धि के साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं। स्टाम्प, उत्पाद शुल्क, वाणिज्य कर, परिवहन आदि की वार्षिक उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये। राजस्व वसूली के लिए कार्य योजना बनाकर प्रभावी तरीके से राजस्व वसूली में प्रगति लायी जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य देव में सभी तहसीलों की स्थिति ठीक है परन्तु अभी वसूली की अधिक जरूरत है। विविध देय 50 प्रतिशत होना चाहिए एसडीएम अकबरपुर की स्थिति कमजोर है उन्होंने निर्देश दिये कि विशेष ध्यान देकर एसडीएम अकबरपुर वसूली में स्थिति मजबूत करे। नगर निकाय ई-टेण्डर की प्रक्रिया को अपनाकर 31 अक्टूबर से पूर्व वर्क आडर की कार्यवाही पूरी कर ले। ई- टेण्डर के लिए डिजिस्टल सिग्नेचर की सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा है उसके अनुरूप लक्ष्य में वृद्धि लायी जाये। रूरा, डेरापुर ईओ विशेष ध्यान देकर वसूली शत प्रतिशत करें। मांग के अनुरूप वसूली करे। डीएम ने परिवहन विभाग की लक्ष्य से ज्यादा वसूली पर उन्हें सराहा तथा एलडीएम को भी कर-कलत्तर की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।