Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति के संबंध में समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करें पूर्ण

छात्रवृत्ति के संबंध में समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करें पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शैक्षिक सत्र 2017-18 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12 को छोडकर) योजनान्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु पूर्व निर्धारित समय सारणी को संशोधित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने बताया कि कार्यवाही का स्तर स्तर-3 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना, कार्यवाही की संशोधित समयावधि कक्षा 11-12 को छोडकर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 01 जुलाई से 22 नवंबर 2017 तक, इसी प्रकार स्तर -3 में छात्र द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूटेंट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना जिसमें छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइल प्रिन्टआउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में। इसी प्रकार स्तर -4 में आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/ छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थ में जमा किया जाना हेतु आवेदन पत्र भने के 6 दिन के अन्दर विलम्बतम 28 नवंबर 2017 तक, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्रों को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना जो 5 दिसंबर 2017 तक, स्तर- 3 में संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य अफलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणित को आॅनलाइन सत्यापित करना जो 15 दिसंबर 2017 तक, स्तर -4 में एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना एवं पीएफएमएस साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस 26 दिसंबर तक प्राप्त किया जाना है। ग्रुप 1,2,3 व 4 के अन्तर्गत पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षण संस्थाओं/छात्र-छात्रायें वर्ष 2017-18 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11 व 12 को छोडकर योजनान्तर्गत निर्धारित संशोधित समय सारणी के अन्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करें।