Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टी0बी0 को हराने की जंग हुई आसान

टी0बी0 को हराने की जंग हुई आसान

टी0बी0 को हराने की जंग हुई आसानटी बी जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे रोगियों के लिए एक अच्छी खबर, जिलाधिकारी ने टी0बी0 की नयी दवा एफ0डी0सी0को मरीजों को वितरित कर किया शुभारम्भ। एक ही टेबलेट में टी0बी0 की सभी दवाइयाॅ होंगी शामिल।
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला क्षय रोग नियंत्रण केंन्द्र में आज सोमवार को टी0बी0 के इलाज के लिए बनायी गयी नई दवा एफ0डी0सी0(फिक्स डोज कम्पोजीशन) के वितरण का शुभारम्भ किया। उन्होने टी0बी0 के मरीजों को यह दवा वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले टी0बी0 के इलाज हेतु ढेर सारी दवाइयाॅँँ लेनी होती थी। जिससे मरीजो को असुविधा होती थी। इसके साथ मरीज कोई भी दवा लेना भूल जाता तो ड्रग-रेसिस्टेंट टी0बी0 होने का खतरा रहता था। पहले दी जा रही सभी दवाओं को एक साथ मिलाकर एक गोली तैयार की गयी है। जिसे प्रतिदिन तय खुराक के अनुसार मरीज को दे दिया जायेगा। खुराक का निर्धारण मरीज के वजन के अनुसार किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने डी0टी0ओ0 डा0 आर0एस0 अत्येन्द्र को निर्देश दियेे कि किसी भी मरीज की टी0बी0 एम0डी0आर0 (मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) एवं एक्स0डी0आर0(एक्ट्रीम ड्रग रेजिस्टेंट) श्रेणी में न परिवर्तित होने पाये इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मरीजोें का ठीक प्रकार से इलाज ही सच्ची सेवा है। उन्होने बताया हैं कि जिले में लगभग एक हजार सात सौ टी0बी0 के मरीज है जिनमे से 323 मरीज एम0डी0आर और 14 मरीज एक्स0डी0आर0 टी0बी0 से ग्रसित है। टी0बी0 का अधूरा इलाज करने से साधरण टी0बी0 एम0डी0आर0 में परिवर्तित हो जाती है। साधारण टी0बी0 के  मरीज केवल छः माह नियमित दवा खाने से ठीक हो जाते है। जबकि एम0डी0आर0 मरीजोे को दो वर्ष तक नियमित दवा खानी पड़ती है। एक्स0 डी0आर मरीजों को कम से कम 4 वर्ष तक टी0बी की दवा खाना पड़ती है। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की, कि सावधानी रखकर टी0बी0 से बचा जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खाॅंसी आ रही हो तो तुरन्त नजदीकी डाॅटस केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बलगम को जाॅच करायें। टी बी के रोगियों का चैकिंग सही टाइम पर हो जाये तो उनको टीबी जैसी भयानक बीमारी के दुष्परिणामो से बचाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पुनरीक्षित राष्टीªय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सभी डी0टी0सी0,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें के साथ जिला चिकित्सालय में बलगम की जाॅच एवं उपचार की पूर्णतः मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र की पैथोलोजी लैब दवा वितरण कक्ष एवं अन्य कक्षों का निरीक्षण भी किया। उन्होने वहाॅ पर आये मरीजों को अपने हाथो से दवा वितरण भी की।