Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले, जो कमिया हो उस पर सुधार किया जायें: डीएम

स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले, जो कमिया हो उस पर सुधार किया जायें: डीएम

किसी भी चिकित्सीय पैथी में सिम्पैथी का होना जरूरी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ आफिस के सभाकक्ष में आयोजित सीएमओ कार्यालय के समस्त चिकित्सीय स्टाफ व भारत सरकार की सीआरएम (कामन रिब्यू मिशन) की एक संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले तथा जो कमिया हो उस पर सुधार किया जाये सीआरएम टीम द्वारा विगत तीन दिवस निरीक्षण किया गया था उसकी रिपोर्ट के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाकर और बेहतर बताया जायेगा। सीआरएम टीम द्वारा जो सुझाव दिये गये है वो बहुत ही अच्छे है उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे जिस काम के लिए है उसमें पूरी तरह से संवेदनशीलता लाये। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सीय पैथी में सिम्पैथी का होना जरूरी है। बिना सिम्पैथी के पैथी का काई मूल्य नही। सुधार की असीम संभावनायें है। टीम द्वारा संसाधनों द्वारा जहंा जहां कमी है उसको पूरा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी मरीजों को दबा दी जाये उसकी पहचान रहे। दवा यदि कहीं कम है तो उसकी जानकारी समय से देकर उसको पूरा कर लिया जाये। आयरन की गोली विभिन्न वर्ग जैसा बच्चे, छोटी बच्ची, महिला, शिक्षामित्र, टीचर, रसोईया आदि हेतु कोडिंग कलर की आयरन गोली बतायी गयी है इसकी पहचान रहे। दवाओं के वितरण और कलरयुक्त दवाओं में पूरी तरह से संवेदनशीलता बरती जाये इसके लिए जागरूकता भी जरूरी है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पतालों में हाईपरटेंशन, डाईविटीज आदि की दवायें चेक करने के उपकरण तो होने चाहिए साथ ही उसकी दवा भी हो, दवा न होने पर यही माना जायेगा कि टेंशन देकर इलाज न करें और दवा अवश्य रखे। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सरवनखेड़ा सीएचसी पर भ्रमण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को अच्छा बताया गया यह सुखद है। इसके अलावा सफाई कर्मचारी सफाई कार्य में बेहतर योगदान दिया गया जिसमें सफाई कर्मचारी की पत्नी का भी अच्छा सहयोग है इसके लिए सरवनखेड़ा के एमओआईसी सफाई कर्मचारी आदि स्टाफ बधाई का पात्र है। टीम द्वारा बताया गया कि पुखरायां के सीएचसी गेट पर ही बहुत बड़ा ट्रान्सफार्मर है जिसको हटाने के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को लिखा जायेगा। रसूलाबाद, रसधान आदि में कुछ कमियां है उसको दुरस्त कराया जायेगा। सीआरएम टीम के हेड व भारत सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डा. हिमान्शू भूषण व उसकी टीम द्वारा ने अल्ट्रासाउंड, अस्पतालों की बाउन्ड्रीबाल, लेवर रूम, महिला वार्ड, स्टाफ नर्स, कुपोषित बच्चे, साफ सफाई, ओटी, जेएसवाई, आशा, आंगनबाड़ी फंसन, टीकाकरण, स्टाफ की कमी, एसएनसी क्रिीटिकल केयर यूनिट सुरक्षा गार्ड, चेकलिस्ट आदि के बारे में निरीक्षण रिपोर्ट को विस्तार से बताया तथा उसके कुछ बिन्दुओं को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीपी सिंह, सीएमएस कुमकुम व पंकज श्रीवास्तव, डा. रजनी शुक्ला, डा. कृष्ण भूषण, डा. फतेहबहादुर, डा. अशोक कुमार सहित सीआरएम टीम के सदस्य जितेन्द्र अरोडा, डा. कौशल कुमार, डा. अम्बादत्त बावरी, डा. चेतन्य, वेंकेटेज संजीव गुप्ता, डा. पंकज सक्सेना आदि सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।